बॉलीवुड के फेमस एक्टर्स में से एक हैं ऋतिक रोशन। एक्टर ने अपनी एक्टिंग स्किल और गुड लुक्स से हमेशा लोगों का दिल जीता है। इस वक्त ऋतिक अपनी आने वाली फिल्म 'वॉर 2' को लेकर चर्चा में हैं। जिसका हाल ही में टीजर सामने आया है।
ऋतिक का वीडियो हुआ वायरल
'वॉर 2' टीजर में ऋतिक रोशन हमेशा की तरह काफी हैंडसम दिख रहे हैं। उनका लुक लोगों को काफी पसंद आया है। लेकिन इस बीच ऋतिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक ऐसी इंफॉर्मेशन लीक कर दी, जिसे जानने के बाद उनके फैंस एक्साइटेड हो गए हैं।
ऋतिक ने बताया अपना फोन नंबर
ऋतिक रोशन का जो वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में उनसे उनका फोन नंबर पूछा जाता है और ऋतिक जाने-अनजाने में अपना फोन नंबर शेयर भी कर देते हैं। इस वीडियो में वो अपना फोन नंबर बताते हैं- 9845246462। जैसे ही ऋतिक अपना फोन नंबर बताते हैं, अगले ही पल उन्हें अपनी गलती का एहसास हो जाता है और वो हैरानी भरा एक्सप्रेशन देते हैं।
फोन नंबर के बारे में
आपकी जानकारी के लिए बता दें, ऋतिक अब ये नंबर इस्तेमाल नहीं करते। इस नंबर पर डायल करने पर आपको पता चलेगा कि ये नंबर अब इस्तेमाल में नहीं है। जिसका मतलब ये भी हो सकता है कि ऋतिक ने ये नंबर बताने के बाद इसे बंद कर दिया होगा।
ऋतिक का वर्कफ्रंट
ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर पिछले साल फिल्म 'फाइटर' में नजर आए थे। ये फिल्म बड़े पर्दे पर उतना कमाल तो नहीं दिखा पाई थी, लेकिन इसका कलेक्शन ठीक-ठाक हुआ था। ऋतिक जल्द ही 'वॉर 2' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में ऋतिक के साथ साउथ सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर NTR नजर आने वाले हैं। यही नहीं इसी फिल्म में ऋतिक पहली बार कियारा आडवाणी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।
